जोड़ सके जो सब को उसका नाम है एकता
जोड़ सके जो सब को उसका नाम है एकता, इसीसे मिलती है दुनिया में सफलता
भारत देश में अनेक प्रकार की जाती भाषा पहरावे है लेकिन फिर भी हम सब एक है| हमारी यही खूबी हमें दुनिया के बाकी देशों से अलग करती है. हमारी अनेकता में एकता ही हमारी पहचान है| चाहे कुछ हो जाये हम सब भारतीय एक दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते है.
जोड़ सके जो सब को उसका नाम है एकता, इसीसे मिलती है दुनिया में सफलता
ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं ! अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं
जात – पात के बंधन तोड़ो, भारत जोडो भारत जोडो
Bharat mein milte hain sabhi tarah ke rang, hum sabhi hain ek sang
मिटें सीमाएं देश की बने एक परिवार, फिर देखो एकता का चमत्कार
मुट्ठी में जो शक्ति है वह उँगलियों में नहीं, रस्सी में जो ताकत है वह धागे में नहीं
चाहे भिन्न धर्म हो या भिन्न भाषा-भाषी, भाई-भाई की तरह रहें सभी देशवासी
Anekta me ekta hi hamari shaan hai, isliye hi to hamara Bharat mahan hai
देश की ताकत जनता में है, भिन्न भिन्न भाषाओं में नहीं, लाखों चले जब साथ-साथ, कोई कर सकता वार नहीं
चलो आज फिर मिल कर एक नवीन देश बनाते हैं। भविष्य को ढकी जाति, धर्म, द्वेष के पर्दों को हटाये
Hai koi muslim,hindu,sikh hai koi engineer,doctor, hai koi kishaan, akhir hai hum to insaan