सिगरेट आपको पीती है
आप सिगरेट को नहीं, सिगरेट आपको पीती है. इसका नतीजा सिर्फ मोत है.
धूम्रपान हमारे शरीर को स्थायी नुकसान का कारण बन सकता है। अगर आप खुद धूम्रपान नहीं भी करते लेकिन किसी धूम्रपान करने वाले के साथ बैठते है तो भी यह आप को नुकसान पहुंचता है|
धूम्रपान करने से सांस फूलना, हवा की थैलियों को स्थायी नुकसान और फेफड़ों के संक्रमण का खतरा बढ़ता है। यह रक्तचाप बड़ा देता है जिस से दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ता है। धूम्रपान हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को नष्ट करके हमें काफी नुकसान पहुंचता है|
आप सिगरेट को नहीं, सिगरेट आपको पीती है. इसका नतीजा सिर्फ मोत है.
Zindagi yoon dhuyein mein naa udaao, Hosh mein aao, hosh mein aao.
Bachon ka sukh nahi payega Duwwa ban ke reh jayega.
धूम्रपान है दुर्व्यसन, मुँह में लगती आग, स्वास्थ्य, सभ्यता, धन घटे, कर दो इसका त्याग।
Dhumrpan se jo jud jayega Baap se pehele Jayega.
ये धूम्रपान की आदत, आसानी से कहाँ छूट पाती है, पहले सिग्रेट हम फूंकते हैं, फिर सिग्रेट हमें फूंक जाती है ।
करे विधायक कार्य, यदि बीड़ी के मजदूर, तो झोंपड़ियों से महल, बन जायें भरपूर।
बीड़ी-सिगरेट पीने से, दूषित होती वायु, छाती छननी सी बने, घट जाती है आयु।
जलती बीड़ी फेंक दीं, लगी कहीं पर आग, लाखों की संपदा जली, फूटे जम के भाग।
जीते जी क्यों दे रहे, अपने मुँह में आग, करो स्व-पर हित के लिए, धूम्रपान का त्याग।