गुटका खाकर पान चबाकर बढ़ाना चाहते मान
गुटका खाकर पान चबाकर बढ़ाना चाहते मान, केंसर होगा बीमारी बढे़गी चली जाएगी जान
तंबाकू पूरी दुनिया में हर साल 6 लाख से अधिक लोगों को मारने के लिए जाना जाता है। भारत में, 35% से अधिक लोग तंबाकू का किसी प्रकार का उपयोग करते है। तंबाकू के हमारे शरीर पर कई हानिकारक प्रभाव है जैसे मुंह का कैंसर, गले का कैंसर, गुर्दे का कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, गले का कैंसर, मस्तिष्क कैंसर और स्तन कैंसर।
इसके अलावा, यह दांत और मसूढ़े रोग, हृदय रोग, क्रोनिक प्रतिरोधी फेफड़े के रोग, पक्षाघात, अंधापन, आदि जैसे कई अन्य समस्याओं का कारण बनता है।
आइए हम सब मिलकर तंबाकू विरोधी स्लोगन्स का उपयोग कर लोगो मैं इस की जागरुकता बढ़ाए|
गुटका खाकर पान चबाकर बढ़ाना चाहते मान, केंसर होगा बीमारी बढे़गी चली जाएगी जान
गुटका पान, मसाला खाकर यहाँ-वहाँ करते पीक, घर के बड़े बुजूर्ग, गुरूओं से क्या यह ही सीखी सीख.
दारू से दरियादिली और गुटके से शान, इनसे अंकल दूर रहो नहीं होगा कल्याण
पान-पत्ती छोड़ कर, खाओ सेब अनार, उम्र बढ़ाने का सपना, कर लेना साकार|
तम्बाकू के खेत में, यदि पैदा हो अन्न, पेट हजारों के भरे, मन भी रहे प्रसन्न।
गुटके के पाऊच पर होता बिच्छु का चित्र, मरने पर प्यारे तुम्हारा यह बनेगा मित्र
मूंह में दबाकर पान मसाला दिखाते हैं शान, जगह-जगह थुंककर क्यों गिरा रहें हैं मान।
गुटका, पान, तम्बाकु इनसे है नुकसान, मुँह का कैंसर होता है और जा सकती है जान।
पॉलीथीन, डिस्पोजल, बिड़ी, गुटका और शराब, इन पर रोक लगा कर मानवता की रक्षा करो जनाब
गुटका पान मसाला खाकर लोग दिखाते है शान केंसर को निमंत्रण देते और गवाते जान
गुटका लॉबी के आगे नहीं झुकी सरकार, लगाकर इस पर पाबन्दी कर दिया चमत्कार
दारू तो दरिद्रता लाती गुटका लाता बिमारी, इनसे भाईयों दूर रहो मत दिखलाओ यारी
गुटके को गटकने से नहीं बढे़गी शान, यह तुम्हे गटक लेगा और ले लेगा प्राण।
रात-दिन मन पर लदी, तम्बाकू की याद, अन्न-पान से भी अधिक, करे धन-पैसा बरबाद।
गुटके को खाने हेतु मन को मत ललचाना, केंसर होगा मोत मिलेगी परिवार होगा बेसहारा.