कैसे पालोगे परिवार और करोगे विकास
आप खाओगे गुटका और पिओगे शराब, कैसे पालोगे परिवार और करोगे विकास.
Leave a comment
आप खाओगे गुटका और पिओगे शराब, कैसे पालोगे परिवार और करोगे विकास.
गुटका खाने पान चबाने में कैसा आनन्द, हरि नाम जपो मिलेगा परमानन्द.
कुबेर, श्री, विमल, अम्बर है कितने ही नाम, यह सब गुटके मिलकर हमको कर देगें बेनाम.
जो तुमने खाया गुटका और पी बीड़ी, तो तैयार कर रहे तुम केंसर की सीढ़ी
गुटके को गटकने से नहीं बढ़ेगी शान, दान धर्म और ज्ञान से रहे हमेशा मान
मानव स्वास्थ्य की खातीर गुटके पर रोक लगाई है, पर्यावरण की भी रक्षा होगी सबकी इसमें भलाई है।
गुटके पान-मसाले को करें अन्तिम प्रणाम, प्राण तो बचेगें ही और बचेगी शान
गुटके ने गटक ली कही लोगों की जान, अब तो तुम संभल जाओ बचालो अपने प्राण.
Aap tambaakhoo khate hain Tambaakhoo cancer bankar aapko khaa jata hai.