Rakt Daan
Rakt Daan Bachaye Praan!
रक्तदान जीवनदान है, रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है| रक्तदान न केवल किसी और का जीवन बचाता है बल्कि यह कई बीमारियों से हमें भी बचाता है। एक शोध का कहना है कि अगर हम नियमित रूप से रक्तदान करें तो यह हमारे शरीर में उचित लोहे के स्तर को बनाए रखने में मदद करता है। यह हृदय रोग, कैंसर, कोलेस्ट्रॉल से संबंधित समस्याओं के जोखिम को कम करता है।
रक्त दान का कोई साइड इफेक्ट नहीं है बल्कि आप गर्व महसूस करेंगे कि आप ने किसी के जीवन को बचाया है |
Ab na bahao khun ab na karo anarth, Rakt dan karo samjho jeevan ka arth.
आप है ईश्वर की अमूल्य कृति, रक्तदान करने की सदैव रखिये प्रवृत्ति
यदि करना हो मानव सेवा, रक्तदान है उत्तम सेवा
Daan dekar apne lahu ka jiwandaan do kai pariwar ko
रक्तदानी ईश्वर को लगते प्यारे, रक्तदान करके किसी का जीवन संवारे
Ye Zindagi anmol hai, samjho na ise wyarth, Rakt dan karo, samjho kisi ke jeewan ka arth.
रक्तदान करने में कभी पीछे मत हटना, रक्तदान करके दुर्घटना ग्रस्त का जीवन बचाना
रक्तदान करने से नहीं होती शरीर में कमजोरी, रक्तदान में कभी मत करना सोचा समझी