शिक्षक दिवस शिक्षकों को सदा रहा प्रेरणाश्रोत
शिक्षक दिवस शिक्षकों को सदा रहा प्रेरणाश्रोत, शिक्षक शिष्य के मध्य नहीं, जाती धर्म व गोत्र.
शिक्षक दिवस शिक्षकों को सदा रहा प्रेरणाश्रोत, शिक्षक शिष्य के मध्य नहीं, जाती धर्म व गोत्र.
शिक्षण की क्षमता सम्पूर्ण ज्ञान का विशिष्ठ चिन्ह है.
एक अच्छा शिक्षक दीपक के समान है जो कि दूसरों को प्रकाश देने के लिए स्वयम जलता है.
एक अच्छा शिक्षक एक उम्मीद जगा सकता है, हमारी कल्पना को सुलगा सकता है और हमारे मन में ज्ञान के प्रति प्रेम बिठा सकता है.
एक सच्चा शिक्षक अपने विद्यार्थियों को उनके अपने ही विरुद्ध व्यक्तिगत प्रभावों से बचाता है.
एक शिक्षक वो है को अपने आप को उत्तरोत्तर अनावश्यक बना दे.
वो लोग जो जानते हैं कि कैसे सोचना चाहिए, उन्हें शिक्षक की आवश्यकता नहीं है.
जाति धर्म पर लड़े न कोई, शिक्षक करना सबसे प्रेम सिखाते.
एक शिक्षक जो शिक्षण से प्यार करता है वो अपने छात्रों को ज्ञान से प्यार करना सिखाता है.
एक शिक्षक वो दिशासूचक है जो जिज्ञासा, ज्ञान और बुद्धिमानी के चुम्बक को सक्रिय बनाता है.
शिक्षण एक ऐसा व्यवसाय है जो बाकी सारे व्यवसाय बनाता है.
हम स्कूल रोज हैं जाते शिक्षक हमको पाठ पढ़ाते.
सीखकर आप सिखा पायेंगे और सिखा कर आप समझ पायेंगे.